Anand Tiwari
@रिपोर्टर
June 27, 2025
सरकारी सम्पति पर कब्ज़ा का फिराक नाला, भीटा और तालाब पर धोखे से करा लिय भू माफियाओ ने वीडीए से नक्शा पास
 
वाराणसी। एसडीएम के रिपोर्ट के बावजूद भी दबंग भू माफिया करा रहा निर्माण 
पीड़ित ने डीएम से लेकर कमिश्नर तक वीडीए उपाध्यक्ष तक चार वर्षों से कर रहा है लगातार शिकायत उसके बावजूद भी दबंग भूमि माफिया अपनी दबंगई से कर रहा है निर्माण
राजस्व अभिलेखों में आज भी दर्ज है। जिसको लेकर पिड़ित पून: वीडीए में ज्ञापन देते हुए मिडिया से बातचीत के दौरान बताया की सरकारी नल नाला जलमग्न तालाब और भीटा 
आखिरकार इतने साक्ष्य के बावजूद भी आधिकारी क्यों पास कर रहे हैं नक्शा उनसे पुछने पर टालमटोल अधिकारियों के कार्य शैली पर भी उठ रहे हैं सवाल 
जहां एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भू माफियाओं पर कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को दे रहे हैं निर्देश उसके बावजूद भी भूमिया इतने सक्रिय और निफिकिर होकर के सरकारी जमीनों पर कब्ज़ा कैसे कर रहे हैं कब्जा व निर्माण
पीड़ित को सताया जा रहा है डर कहीं  भूमिया  मेरी और मेरे परिवार की हत्या ना करवा  दे 
चंदौली जिले के मुगलसराय में दबंग माफिया सरकारी जमीन पर बेधड़क होकर के अधिकारियों से मिलकर के कब्जा कराते हुए निर्माण कराया जा रहा हैं
(0)
(0)