Anand Tiwari
@रिपोर्टर
August 31, 2025
शिवपुर थाने के समर्पित होमगार्ड वीरेंद्र मिश्र हुए रिटायर, सभी पुलिस कर्मी ने दी भावभीनी विदाई
 

वाराणसी। शिवपुर थाना में दशकों तक सेवा देने वाले होमगार्ड वीरेंद्र मिश्र रविवार, 31 अगस्त 2025 को अपने सेवा काल पूर्ण कर रिटायर हो गए। वर्ष 1989 में होमगार्ड की सेवा से जुड़ने वाले वीरेंद्र मिश्र ने अपने पूरे कार्यकाल में एक ही थाने शिवपुर में अपनी सेवा दी। यह अपने आप में एक मिसाल कायम किया, कोई कर्मठ सिपाही तीन दशकों तक एक ही थाने में रहकर पूरी निष्ठा व ईमानदारी से ड्यूटी निभाए।
सेवा निवृत्ति के इस मौके पर शिवपुर थाने में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जहाँ थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा, उपनिरीक्षक गौरव सिंह, उपनिरीक्षक शिवनारायण, हेड कांस्टेबल बृजेश मिश्रा, कांस्टेबल संजीव शर्मा, हेड कांस्टेबल मो. वसीम खा, मुंशी राजकुमार, आलोक कुमार, अरविन्द सरोज, कांस्टेबल किशन सोनकर, दिवाकर, नरेंद्र प्रताप मिश्र, अनिल कुमार तिवारी सहित समस्त थाने के पुलिसकर्मी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर वीरेंद्र मिश्र को सम्मानित किया और उनके सेवा कार्यों को याद करते हुए भावभीनी विदाई दी। वीरेंद्र मिश्र का मूल निवास ग्राम छताव, पिंडरा ब्लॉक में है। उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो पुत्र और एक पुत्री हैं। कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई संघर्षों के बीच भी अपनी ड्यूटी को प्राथमिकता दी और हमेशा अनुशासन व ईमानदारी की मिसाल कायम किया हैं। उनकी विदाई के समय साथी पुलिसकर्मियों की आंखें नम थीं, लेकिन गर्व के साथ उन्हें एक बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
(0)
(0)
RISHIKESH PANDEY
@rkpandeyvns6
August 31, 2025

एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने स्वागत कर दिया बधाई

रोहनिया।भारतीय जनता पार्टी द्वारा वाराणसी जिले के मंडुवाडीह निवासी विपिन चंद पाल को जिला स्वच्छता अभियान का संयोजक बनाए जाने पर भाजपा जिलाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ने उनको अंग वस्त्र के साथ माला पहनकर स्वागत करते हुए बधाई दिया। विपिन चंद्र पाल ने आभार व्यक्त करते हुए पार्टी द्वारा दिए गए पदभार को ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवेश पटेल, जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विजय राज यादव, मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा बाबू विश्वकर्मा, अनिल पांडेय, गोविंद दास गुप्ता, विनोद विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा मनीष कालरा, मिलन मौर्य, उमेश सिंह, सुधीर वर्मा उर्फ राजू ,अजय विश्वकर्मा,गौरव पटेल, जगदीश जायसवाल, विजय विश्वकर्मा इत्यादि लोगों ने बधाई दिया।
(0)
(0)
RISHIKESH PANDEY
@rkpandeyvns6
August 31, 2025

राजातालाब।राजातालाब तहसील में एवं वाराणसी कचहरी में बरिष्ठ अधिवक्ता राजेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में हाईकोर्ट बार इलाहाबाद के नव निर्वाचित संयुक्त सचिव प्रशासन के प्रथम काशी आगमन पर अंगवस्त्र , स्मृति चिन्ह देकर हुआ भव्य अभिनंदन। अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश कुशवाहा एवं संचालन द बनारस बार के पूर्व महामंत्री प्रदीप राय करते हुये संयुक्त बयान में कहे कि इलाहाबाद हाईकोर्ट बार के नवनिर्वाचित संयुक्त सचिव प्रशासन बैरिस्टर सिंह हाईकोर्ट बार के साथ साथ पुरे उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता हितो हेतु संघर्ष कर एक मिशाल कायम किये हैं। अधिवक्ता समाज के स्वास्थ्य के मुद्दे को हाईकोर्ट इलाहाबाद में उच्च कोटि का अस्पताल एवं देश के  प्रत्येक अधिवक्ता का आयुष्मान कार्ड या अधिवक्ता स्वास्थ कार्ड बनाने को बैरिस्टर सिंह मुख्य मुद्दा बनाकर संघर्ष कर रहे हैं, जिसको अंजाम तक पहुंचाना है। वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश प्रसाद सिंह ने कहा कि  नवनिर्वाचित संयुक्त सचिव हाईकोर्ट बार इलाहाबाद का बनारस के अधिवक्ता भाईयो से आत्मीय संबंध है तथा दशको से बनारस के लोगो को हाईकोर्ट से न्याय दिलाने का कार्य करते रहे हैं, आज इनके नवनिर्वाचित होने से वाराणसी अधिवक्ता समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है। नवनिर्वाचित संयुक्त सचिव प्रशासन बैरिस्टर सिंह ने  वाराणसी कचहरी में अभिनंदन से प्रसन्न होकर सबका आभार प्रकट करते हुये कहा कि आप सबके विश्वास पर आजीवन खरा उतरूंगा। धन्यवाद ज्ञापन विनय शंकर राय "मुन्ना" ने दिया, अभिनंदन एवं स्वागत समारोह में प्रमुख रूप से  कृपा शंकर राय, रामाश्रय सिंह पटेल, गुप्तेश्वर सिंह, विकास सिंह, रविन्द्र कुमार यादव, संतोष पाण्डेय, नंदलाल पटेल, मिथिलेश सिंह, राम केश कुशवाहा, अभय सिंह,  आशीष शर्मा, बचाऊ लाल मौर्या, सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव, उदय कुशवाहा, कृपा शंकर पाण्डेय, अजय राय, रविन्द्र पटेल सहित इत्यादि अधिवक्ता शामिल थे।
(0)
(0)
RISHIKESH PANDEY
@rkpandeyvns6
August 30, 2025
राजातालाब पुलिस ने अवैध हेरोइन के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

राजातालाब। मुखबिर की सूचना पर राजातालाब जमुआ तिराहे के पास राजातालाब पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जमुआ तिराहे के पास से अभियुक्त बृजेश बिन्द को 7 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बृजेश बिन्द पुत्र दसरथ बिन्द, निवासी ग्राम करसड़ा, थाना रोहनिया का है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा संख्या 0195/2025, धारा 8(ए)/21(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया है। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया है कि वह जीविकोपार्जन और परिवार के भरण-पोषण के लिए हेरोइन बेचता था। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह हेरोइन कहां से लाकर बेचता था और इस तस्करी में कौन-कौन शामिल हैं।
(0)
(0)
B B
@Bbbbbbbb
August 25, 2025
(0)
(0)