शिवपुर थाने के समर्पित होमगार्ड वीरेंद्र मिश्र हुए रिटायर, सभी पुलिस कर्मी ने दी भावभीनी विदाई
वाराणसी। शिवपुर थाना में दशकों तक सेवा देने वाले होमगार्ड वीरेंद्र मिश्र रविवार, 31 अगस्त 2025 को अपने सेवा काल पूर्ण कर रिटायर हो गए। वर्ष 1989 में होमगार्ड की सेवा से जुड़ने वाले वीरेंद्र मिश्र ने अपने पूरे कार्यकाल में एक ही थाने शिवपुर में अपनी सेवा दी। यह अपने आप में एक मिसाल कायम किया, कोई कर्मठ सिपाही तीन दशकों तक एक ही थाने में रहकर पूरी निष्ठा व ईमानदारी से ड्यूटी निभाए।
सेवा निवृत्ति के इस मौके पर शिवपुर थाने में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जहाँ थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा, उपनिरीक्षक गौरव सिंह, उपनिरीक्षक शिवनारायण, हेड कांस्टेबल बृजेश मिश्रा, कांस्टेबल संजीव शर्मा, हेड कांस्टेबल मो. वसीम खा, मुंशी राजकुमार, आलोक कुमार, अरविन्द सरोज, कांस्टेबल किशन सोनकर, दिवाकर, नरेंद्र प्रताप मिश्र, अनिल कुमार तिवारी सहित समस्त थाने के पुलिसकर्मी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर वीरेंद्र मिश्र को सम्मानित किया और उनके सेवा कार्यों को याद करते हुए भावभीनी विदाई दी। वीरेंद्र मिश्र का मूल निवास ग्राम छताव, पिंडरा ब्लॉक में है। उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो पुत्र और एक पुत्री हैं। कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई संघर्षों के बीच भी अपनी ड्यूटी को प्राथमिकता दी और हमेशा अनुशासन व ईमानदारी की मिसाल कायम किया हैं। उनकी विदाई के समय साथी पुलिसकर्मियों की आंखें नम थीं, लेकिन गर्व के साथ उन्हें एक बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं।