Anand Tiwari
@रिपोर्टर
July 5, 2025
आटीआई कॉलेज होनहार बच्चों को आगे की एजुकेशन के लिए टैबलेट बाटा गया 

वाराणसी। काशी क्षेत्र शिक्षा का क्षेत्र रहा है, यहां पर जितने भी कॉलेज, डिग्री कॉलेज या आटीआई कॉलेज के पढ़े हुए बच्चे अपने जनपद के साथ प्रदेश का नाम रोशन करते हैं। मंजू श्रीवास्तव निजी आटीआई कॉलेज इंद्रपुर शिवपुर संस्थापित वर्ष 2012 टेबलेट वितरण कार्यक्रम दिनांक 05 जुलाई 2025 को टैबलेट आवंटित 26 कल टेबलेट वितरण किया गया। इस वितरण कार्यक्रम के दौरान पर्यवेक्षक नोडल जिला कल्याण अधिकारी पिछड़ा वर्ग वाराणसी एवं मुख्य अतिथि क्षेत्र के सभासद शिवपुर वार्ड बलिराम प्रसाद कन्नौजिया, प्रबंधक अखिलेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष रवि कुमार तिवारी, कार्यपालक अजीत कुमार, सत्येंद्र सिंह, राहुल सेठ, के साथ आटीआई कॉलेज के सभी बच्चे व टीचर मौजूद रहे।
(0)
(0)
Anand Tiwari
@रिपोर्टर
July 2, 2025
भू माफिया के संरक्षण में शिवपुर पुलिस पर जबरन जमीन कब्जा कराने का लगा आरोप, पुलिस कमिश्नर को दिया ज्ञापन  

न्यायालय में विचाराधीन मुकदमा और स्ट्रे ऑर्डर के बाद भी भू माफिया ने शिवपुर पुलिस से मिलकर बाउंड्री वॉल के साथ गेट लगवाया, इसका आरोप लगाते हुए भूमि मालिक ने दिया पुलिस आयुक्त कमिश्नर को दिया ज्ञापन

वाराणसी। इस समय देखा जाए तो हर जगह भूमाफियाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है, यह सब पुलिस से मिलकर जाल शाजी करते हुए किसी की भी जमीन को कब्जा कर ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शिवपुर थाना अंतर्गत भवानीपुर क्षेत्र का आया है, राम सिंह यादव के जमीन का न्यायालय में विचाराधीन मुकदमा और स्ट्रे ऑर्डर के बाद भी भू माफिया ने शिवपुर पुलिस से मिकर बाउंड्री वॉल के साथ गेट लगवाया, इस आरोप के साथ भूमि मालिक ने पुलिस आयुक्त कमिश्नर को ज्ञापन दिया। 
भूमि मालिक राम सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान बताया कि यह मामला 6माह से चल रहा है, जो हमारी जमीन को कब्जा करने का प्रयास किया है, शीला सोनकर पत्नी संजय कुमार सोनकर आराजी नंबर 310 का लिखना कराया है, जब की हमारी जमीन का आराजी नंबर है 305/1050 हमारी जमीन में फ्रंट पर होने के करण वह हमारी जमीन पर जबरन बाउंड्री कर रहा हैं। इस बाउंड्री वॉल करवाने में शिवपुर पुलिस का मेन भूमिका निभा रही है। जब संजय सोनकर हमारी जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुंचे तो मैंने तुरंत 112 नंबर पर फोन किया, पीआरबी के साथ शिवपुर पुलिस आई और थाने बुलाया गया। वहां जाने के बाद पुलिस द्वारा धमकी मिलने लगा कि तुम लोग ज्यादा बोलोगे और बाउंड्री नहीं करने दोगे तो तुम लोगों के ऊपर एससी एसटी का मुकदमा लगाकर भारी धाराओं में जेल भेज देंगे। 

भूमि मालिक संजय यादव ने मीडिया के सामने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा कर दिया, की पुलिस जनता की समस्या का समाधान करने के लिए है या भू माफिया को संरक्षण देने के लिए, शिवपुर पुलिस से कैसे गुहार लगाया जायेगा जब जबरन पीड़ित को ही बैठा लिया जाएगा पीड़ित की समस्या न सुनकर अपराधियों को संरक्षण देने का कार्य के साथ पीड़ित को धमकाते हुए शादे पन्ने पर साइन करा लेना उनको उठाकर बंद कर देना यह कृत शिवपुर के थाना प्रभारी राजू कुमार व कांस्टेबल सुनील कुमार यादव ने कहा कि दीवाल नहीं खड़ा करने दोगे तो तुम्हारे ऊपर एससी एसटी मुकदमे के साथ भारी धाराओं में जेल भेज देंगे जमानत भी नहीं होगी। इसी संदर्भ मे शिवपुर पुलिस के इस रवैया से आहत होकर 1 जुलाई 2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नर को ज्ञापन दिया गया है। कमिश्नर साहब द्वारा आश्वासन मिला है कि इस ज्ञापन के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी और आपकी समस्या का उचित निदान किया जाएगा।

सवाल यह उठता है कि क्या इस लोकतंत्र में गरीब और असहाय लोगों के लिए प्रशासन नहीं है, सिर्फ उन्हीं को संरक्षण मिलता है जो ऊंचे तत्व व अपराधी प्रवृत्ति के होते हैं। यह भी सवाल उठता है कि पुलिस प्रशासन न्यायालय से बढ़कर है क्या, राजस्व विभाग का निपटारा जिलाधिकारी मजिस्ट्रेट नहीं करागी अब पुलिस प्रशासन करावेगी।   

(0)
(0)
Anand Tiwari
@रिपोर्टर
July 2, 2025
भू माफिया के संरक्षण में शिवपुर पुलिस पर जबरन जमीन कब्जा कराने का लगा आरोप, पुलिस कमिश्नर को दिया ज्ञापन  

न्यायालय में विचाराधीन मुकदमा और स्ट्रे ऑर्डर के बाद भी भू माफिया ने शिवपुर पुलिस से मिलकर बाउंड्री वॉल के साथ गेट लगवाया, इसका आरोप लगाते हुए भूमि मालिक ने दिया पुलिस आयुक्त कमिश्नर को दिया ज्ञापन

वाराणसी। इस समय देखा जाए तो हर जगह भूमाफियाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है, यह सब पुलिस से मिलकर जाल शाजी करते हुए किसी की भी जमीन को कब्जा कर ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शिवपुर थाना अंतर्गत भवानीपुर क्षेत्र का आया है, राम सिंह यादव के जमीन का न्यायालय में विचाराधीन मुकदमा और स्ट्रे ऑर्डर के बाद भी भू माफिया ने शिवपुर पुलिस से मिकर बाउंड्री वॉल के साथ गेट लगवाया, इस आरोप के साथ भूमि मालिक ने पुलिस आयुक्त कमिश्नर को ज्ञापन दिया। 
भूमि मालिक राम सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत करने के दौरान बताया कि यह मामला 6माह से चल रहा है, जो हमारी जमीन को कब्जा करने का प्रयास किया है, शीला सोनकर पत्नी संजय कुमार सोनकर आराजी नंबर 310 का लिखना कराया है, जब की हमारी जमीन का आराजी नंबर है 305/1050 हमारी जमीन में फ्रंट पर होने के करण वह हमारी जमीन पर जबरन बाउंड्री कर रहा हैं। इस बाउंड्री वॉल करवाने में शिवपुर पुलिस का मेन भूमिका निभा रही है। जब संजय सोनकर हमारी जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुंचे तो मैंने तुरंत 112 नंबर पर फोन किया, पीआरबी के साथ शिवपुर पुलिस आई और थाने बुलाया गया। वहां जाने के बाद पुलिस द्वारा धमकी मिलने लगा कि तुम लोग ज्यादा बोलोगे और बाउंड्री नहीं करने दोगे तो तुम लोगों के ऊपर एससी एसटी का मुकदमा लगाकर भारी धाराओं में जेल भेज देंगे। 

भूमि मालिक संजय यादव ने मीडिया के सामने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा कर दिया, की पुलिस जनता की समस्या का समाधान करने के लिए है या भू माफिया को संरक्षण देने के लिए, शिवपुर पुलिस से कैसे गुहार लगाया जायेगा जब जबरन पीड़ित को ही बैठा लिया जाएगा पीड़ित की समस्या न सुनकर अपराधियों को संरक्षण देने का कार्य के साथ पीड़ित को धमकाते हुए शादे पन्ने पर साइन करा लेना उनको उठाकर बंद कर देना यह कृत शिवपुर के थाना प्रभारी राजू कुमार व कांस्टेबल सुनील कुमार यादव ने कहा कि दीवाल नहीं खड़ा करने दोगे तो तुम्हारे ऊपर एससी एसटी मुकदमे के साथ भारी धाराओं में जेल भेज देंगे जमानत भी नहीं होगी। इसी संदर्भ मे शिवपुर पुलिस के इस रवैया से आहत होकर 1 जुलाई 2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नर को ज्ञापन दिया गया है। कमिश्नर साहब द्वारा आश्वासन मिला है कि इस ज्ञापन के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी और आपकी समस्या का उचित निदान किया जाएगा।

सवाल यह उठता है कि क्या इस लोकतंत्र में गरीब और असहाय लोगों के लिए प्रशासन नहीं है, सिर्फ उन्हीं को संरक्षण मिलता है जो ऊंचे तत्व व अपराधी प्रवृत्ति के होते हैं। यह भी सवाल उठता है कि पुलिस प्रशासन न्यायालय से बढ़कर है क्या, राजस्व विभाग का निपटारा जिलाधिकारी मजिस्ट्रेट नहीं करागी अब पुलिस प्रशासन करावेगी।   

(0)
(0)
Anand Tiwari
@रिपोर्टर
June 27, 2025
सरकारी सम्पति पर कब्ज़ा का फिराक नाला, भीटा और तालाब पर धोखे से करा लिय भू माफियाओ ने वीडीए से नक्शा पास
 
वाराणसी। एसडीएम के रिपोर्ट के बावजूद भी दबंग भू माफिया करा रहा निर्माण 
पीड़ित ने डीएम से लेकर कमिश्नर तक वीडीए उपाध्यक्ष तक चार वर्षों से कर रहा है लगातार शिकायत उसके बावजूद भी दबंग भूमि माफिया अपनी दबंगई से कर रहा है निर्माण
राजस्व अभिलेखों में आज भी दर्ज है। जिसको लेकर पिड़ित पून: वीडीए में ज्ञापन देते हुए मिडिया से बातचीत के दौरान बताया की सरकारी नल नाला जलमग्न तालाब और भीटा 
आखिरकार इतने साक्ष्य के बावजूद भी आधिकारी क्यों पास कर रहे हैं नक्शा उनसे पुछने पर टालमटोल अधिकारियों के कार्य शैली पर भी उठ रहे हैं सवाल 
जहां एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भू माफियाओं पर कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को दे रहे हैं निर्देश उसके बावजूद भी भूमिया इतने सक्रिय और निफिकिर होकर के सरकारी जमीनों पर कब्ज़ा कैसे कर रहे हैं कब्जा व निर्माण
पीड़ित को सताया जा रहा है डर कहीं  भूमिया  मेरी और मेरे परिवार की हत्या ना करवा  दे 
चंदौली जिले के मुगलसराय में दबंग माफिया सरकारी जमीन पर बेधड़क होकर के अधिकारियों से मिलकर के कब्जा कराते हुए निर्माण कराया जा रहा हैं
(0)
(0)
RISHIKESH PANDEY
@rkpandeyvns6
June 26, 2025


मिर्जामुराद।नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बुधवार को लोकबंधु राज नारायण सिंह के जेष्ठ पुत्र एवं डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज भैरवतालाब के संरक्षक राधे मोहन सिंह उर्फ कल्लन के निधन पर कल्लीपुर स्थित उनके आवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त करते हुए उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उसके उपरांत मुखाग्नि दिए उनके बेटे प्रबंधक सुशील सिंह तोयज के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्यों को ढ़ाढस बधाते हुए मृतक आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान मुख्य रूप से सीए प्रमोद , उदयभान सिंह उदल , अशोक तिवारी प्रदेश प्रवक्ता बीजेपी , सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि अदिति सिंह पटेल, हरिमोहन सिंह टप्पू बाबू, पप्पू गौतम, प्रहलाद सिंह, सत्यम सेठ, डॉ. के. एस. पाठक , डॉ. रणधीर सिंह, शिवानन्द सिंह, डॉ.अखिलेश्वर सिंह, गुड्डू सिंह,अजय दुबे, अवधेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, नीरज चौबे ,राहुल सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
(1)
(0)